हिंदी पर बोले कहना पड़ा महंगा, बीच प्रेस कॉन्फेंस में भड़की काजोल, अब सोशल मीडिया यूर्जस लगा रहें क्लास



एमपी नाउ डेस्क


Kajol Devgan angry on Media: महाराष्ट्र में हिन्दी मराठी भाषा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है, जहां अब तक मराठी न बोलकर हिंदी बोलने पर मराठी भाषी लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही थी जिसे स्थानीय राजनीतिक पार्टीयां अपने राजनीतिक फायदे के लिये विवाद को और अधिक हवा देने की कोशिश कर रही थी। और इसके  लिये कई जगह हिंसा का सहारा लेकर लोगों के अंदर भय का माहौल और भाषायी वैमनस्य फैलाने की कोशिश की जा रही थी। धीरे- धीरे राजनीतिक पार्टी अपने इस ऐजंडे में सफलता हासिल करने में कामायाब होती हुई नजर आती दिख रही हैं क्योंकि भाषायी विवाद के कई मामले एक के बाद सामने आ रहें है। 

हाल में एक नया मामला अभिनेत्री काजोल को लेकर सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री पैपराजी द्वारा हिंदी बोलने की रिक्वेस्ट करने में भड़क उठती है और उसे गुस्सें में कहती है कि 
'अभी हिंदी में भी बोलू? जिसको समझना है, समझ लेगा'
एक्ट्रेस का यह व्यवहार वाला वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया के यूजर्स काजोल के इस रिएक्शन के लिये जमकर ट्रोल कर रहें हैं। 

हिंदी से परेशानी तो क्यों करते हो हिंदी फिल्मों में काम 


काजोल के हिंदी में कुछ कहने की रिक्वेस्ट के बदले भड़कते हुये जबाव देना सोशल मीडिया यूजर्स को पंसद नही आया लोगों ने काजोल के हिंदी फिल्मों में काम करके पैसे कमाने को लेकर प्रश्न करना शुरु कर दिया हैं, यूजर्स काजोल को कहने लगे हैं कि यदि हिंदी से इतनी ही नफरत है तो हिंदी फिल्मों में काम क्यों करती है? तो वही कुछ यूजर्स अभिनेत्री को घमंडी बता रहे है। 


कुछ लोगों ने अब तो काजोल और उनके पति अभिनेता अजय देवगन की हिंदी फिल्मों को बॉयकाट करने तक की अपील करना शुरु कर दी हैं। लोगों ने कहा, कि अब मराठी में फिल्म बनाएं और मराठी भाषी दर्शकों को ही दिखायें।

बता दे, हिंदी और मराठी भाषा को लेकर राज्य में विवाद बार- बार सामने आ जाता है, कई बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकारों नें खुद को इस भाषा विवाद से दुर रखने की प्रयास किया लेकिन वह इस विवाद में फंस ही जाते है, जैसे काजोल के साथ देखने को मिल रहा है। वर्कफ्रन्टं की बात करें तो अभिनेत्री हाल में जियों हॉटस्टार में रिलीज फिल्म पृथ्वी सुकमारन के ऑपोजिट् सरजमीन में नज़र आई थी।



अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu